Chhattisgarh Factory Blast: बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोगों के मरने की आशंका, 6 घायलों को लाया गया रायपुर
ब्यूरो: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आज यानि शनिवार सुबह एक बारूद फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के बाद कई लोगों की मौत की आशंका है और लगभग 10 लोग घायल हो गए हैं। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट बेरला विकास खंड के पिरदा गांव के पास स्थित इकाई में हुआ।
अग्निशमन दल और एम्बुलेंस सहित आपातकालीन सेवाएं घटना स्थल पर पहुंच गई हैं, जबकि मलबे में फंसे अन्य लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त फैक्ट्री में करीब 25 लोग काम कर रहे थे।
Chhattisgarh: Blast at 'Special Blast Limited' gunpowder factory in Gram Pirada, Berala block. Several injured and feared dead. District administration on site. More details awaited pic.twitter.com/C8msodzedu
— IANS (@ians_india) May 25, 2024
घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पहुंच गई है। यह पूरी घटना बेमेतरा के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी का है।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।