Monday 25th of November 2024

Boat Capsized In Ganga River: 17 लोगों को ले जा रही नाव गंगा में पलटी, 6 लापता लोगों की तलाश जारी

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 16th 2024 02:28 PM  |  Updated: June 16th 2024 02:28 PM

Boat Capsized In Ganga River: 17 लोगों को ले जा रही नाव गंगा में पलटी, 6 लापता लोगों की तलाश जारी

ब्यूरो: बिहार के पटना से 70 किलोमीटर दूर बाढ़ कस्बे के पास गंगा नदी में 17 लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई। अधिकारियों के अनुसार, 11 यात्री तैरकर किनारे पर पहुंच गए, जबकि बाकी 6 लापता हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, तब नाव बाढ़ के उमानाथ घाट से दियारा जा रही थी और फिलहाल नाव पर सवार बाकी छह यात्रियों की तलाश जारी है। 

गौरतलब है कि  पिछले महीने की शुरुआत में बिहार के महावीर टोला गांव के पास गंगा नदी में नाव पलटने से 2 लोगों के लापता होने के बाद हुई है। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना 19 मई को सुबह करीब 7 से 8 बजे हुई, जब कुछ किसान अपनी सब्जियां नाव में लेकर जा रहे थे और जैसे ही वे महावीर टोला घाट पहुंचने वाले थे, उनकी नाव पलट गई। 

अधिकारियों ने बताया कि 2 लोगों को छोड़कर बाकी सभी तैरकर किनारे पर आ गए। तलाशी अभियान चल रहा है और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाव में 10-12 लोग सवार थे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network