Sunday 6th of October 2024

बिहार में आसमानी बिजली बनी काल, पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 06th 2024 04:10 PM  |  Updated: July 06th 2024 04:10 PM

बिहार में आसमानी बिजली बनी काल, पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख

ब्यूरोः बिहार में भारी बारिश के साथ आसमानी बिजली आफत बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 6 जिलों में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली गिरने से मरने वाले लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मुआवजे का ऐलान किया है।

बिजली गिरने से इन जिलों में हुई मौत

आपदा प्रबंध विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटों में बिहार के छह जिलों में बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जहानाबाद, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, सारण और सुपौल जिलों में बिजली गिरने से मौतें हुईं। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से जहानाबाद में 03, मधेपुरा में 02, पूर्वी चंपारण में 01, रोहतास में 01, सारण में 01 और सुपौल में 01 व्यक्ति की मौत हुई है।

CM नीतीश कुमार ने जताया दुख

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। साथ ही में नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network