Friday 22nd of November 2024

Bihar: फिर से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर हमला, समस्तीपुर में ट्रेन पर फेंके पत्थर, खिड़कियों के टूटे शीशे

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 27th 2024 12:32 PM  |  Updated: September 27th 2024 12:32 PM

Bihar: फिर से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर हमला, समस्तीपुर में ट्रेन पर फेंके पत्थर, खिड़कियों के टूटे शीशे

ब्यूरोः बिहार के समस्तीपुर में गुरुवार रात जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर फिर हमला हुआ। घटना समस्तीपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल पर हुई। उपद्रवियों ने ट्रेन के एसी कोच पर पत्थर फेंके, जिससे कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गए।

घटना के कारण 45 मिनट देरी से चली ट्रेन 

घटना के कारण ट्रेन 45 मिनट देरी से चली। वहीं, घटना के बाद यात्रियों को टूटी खिड़कियों को ढकने के लिए फ्रेम पर चादरें चिपकाते देखा गया। बता दें ट्रेन की यात्रा में यह एकमात्र बाधा नहीं थी। गुरुवार रात को एक्सल जाम होने के कारण ट्रेन को कुरास्ती कलां स्टेशन पर अनिर्धारित स्टॉप बनाना पड़ा। इस घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।

पहले भी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर हुए हमले

गौर रहे कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर हमला होने की पहली घटना नहीं थी। 16 सितंबर को पहले भी ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी। गाजीपुर सिटी स्टेशन और घाट स्टेशन के बीच जानबूझकर ट्रैक पर रखे गए लकड़ी के ब्लॉक से टकराने के बाद ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं, इससे पहले साल जून में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यह घटना समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत सकरी काकरघट्टी स्टेशन के बीच हुई। हमले में ट्रेन के एसी कोच एम1, बी3 और बी6 की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network