Saturday 6th of July 2024

Himachal Weather: प्रदेश में 28 जून को मानसून पहुंचने के आसार, 26 से बारिश

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 24th 2024 04:09 PM  |  Updated: June 24th 2024 04:09 PM

Himachal Weather: प्रदेश में 28 जून को मानसून पहुंचने के आसार, 26 से बारिश

ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश में 28 जून को मानसून पहुंचने का पूर्वानुमान है। 26 जून से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू होगा। 24 और 25 जून को धूप खिली रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 26 जून से प्रदेश में बारिश शुरू होगी। 27 और 28 जून को अधिक बारिश होने के आसार हैं। 28 जून तक प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना है। मानसून इस वर्ष सामान्य तारीख को ही हिमाचल में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने बताया कि रविवार को कई जगह बादल बरसेंगे। 25 जून को मौसम साफ बना रहेगा।

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के निचले इलाके में बीते शनिवार को भी बारिश हुई है। रोहतांग के साथ ऊंची चोटियों में फाहे गिरने से ठंड पड़ गई है। कुल्लू में तीसरे दिन भी बारिश नहीं हुई है। आसमान में बादल के बावजूद बारिश नहीं होने से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है। वर्ष 2023 में सामान्य से चार दिन पहले 24 जून को मानसून हिमाचल पहुंचा था। 2023 में मानसून ने भारी तबाही की थी। 24 जून से 6 अक्तूबर तक प्रदेश में 832 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network