Friday 22nd of November 2024

Himachal में फिर से सक्रिय हुआ मानसून, 13 और 14 सितम्बर को भारी बारिश की चेतावनी

Reported by: पराक्रम चंद  |  Edited by: Rahul Rana  |  September 10th 2024 03:52 PM  |  Updated: September 10th 2024 03:52 PM

Himachal में फिर से सक्रिय हुआ मानसून, 13 और 14 सितम्बर को भारी बारिश की चेतावनी

ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, सोलन व अन्य कई भागों में मंगलवार सुबह से झमाझम बारिश जारी है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 व 12 सितंबर को भी कई भागों में बारिश का पूर्वानुमान है। वन्ही 13 व 14 सितम्बर को  कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना हैं।

बीते 24 घंटों के दाैरान नयना देवी में 90.8, मालरांव 80.0, बरठीं 76.2, ऊना 38.2, चौपाल 32.0, ओलिंडा 26.0, बीबीएमबी 26.4, ब्राह्मणी  26.4, कसौली 22.0 व जुब्बड़हट्टी में 13.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मोसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सिरमौर और बिलासपुर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त और सितंबर में सामान्य बारिश हुई है जबकि जून से अभी तक 21 फीसदी कम बारिश हुई है। 13 सितंबर से मानसून की बारिश में बढ़ोतरी होगी जिससे निचले मध्यवर्ती जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती हैं।

वहीं प्रदेश में बारिश से जगह-जगह भूस्खलन से राज्य से 75 सड़कें, दो पुल व एक नेशनल हाईवे ठप है। इसके अतिरिक्त 43 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network