ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर में एक सरकारी कॉलेज के छात्र पर हुए हमले पर पूरे प्रदेश झकझोर कर रख दिया है। वहीं, दूसरी तरफ हिमाचल की राजनीति भी गरमा गई है। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जहां पीड़ित युवती के परिजनों से मुलाकात की। उधर, बॉलीवुड एक्टर और मंडी से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत ने पीड़िता से बातचीत की और खर्च उठाने का ऐलान किया।
पालमपुर घटना से मैं खुद दुखी हूंः सीएम सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस घटना पर बोले कि पालमपुर घटना से मैं खुद दुखी हूं। आगे उन्होंने कहा कि युवक को गिरफ्तार करना ही एक मकसद नहीं है, हमें यह पता करना है कि ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लड़की के उपचार में जो भी खार्च आएगा, उसे सरकार उठाएगी। साथ में कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पीड़िता के बेहतर सर्जरी और इलाज में भी मदद करेंगेः कंगना रनौत
वहीं, कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने पीड़ित युवती से बातचीत की है और उसकी हालत स्थिर है। मेरी टीम जल्द अस्पताल पहुंच रहे है। उन्होंने कहा कि उसे बेहतर सर्जरी और इलाज में भी मदद करेंगे। कंगना कहा कि हिमाचल में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की कोई जगह नहीं है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आरोपी को सख्त सजा मिले।
ये है मामला
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर में एक सरकारी कॉलेज के 19 वर्षीय छात्र पर शनिवार को शहर के बस स्टैंड के पास एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बहस के बाद एक व्यक्ति ने तेज धार वाले हथियार से बार-बार हमला किया। पीड़िता के हाथ और सिर पर गंभीर चोटें आईं, उसे पालमपुर के आरपीजीएमसी टांडा अस्पताल ले जाया गया और फिर पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर उसकी उंगलियों की सर्जरी कर रहे हैं।
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और वह दो दिन के रिमांड पर है। वहीं, पालमपुर में युवती पर जानलेवा हमले पर अब खुलासे हो रहे हैं। कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि युवक और युवती एक दूसरे को 6 साल से जानते थे। आरोपी युवक ने छह साल पहले युवती को एक शादी में देखा था और फिर सोशल मीडिया के जरिये दोनों का संपर्क हुआ और बातचीत हुई।
एसपी ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पीडब्ल्यूडी विभाग में पिछले सात-आठ साल से नौकरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवती ने पिछले 15-20 दिन से आरोपी का नंबर ब्लॉक कर दिया और बातचीत नहीं कर रही थी। इस दौरान 20 अप्रैल के दिन भी आरोपी युवक लड़की से बात करना चाहता था। इस दौरान वह पालमपुर बस स्टैंड पहुंचा और युवती से बात करनी चाही, लेकिन उसने मना कर दिया। इस दौरान उसने अपना आपा खो बैठा और तेजधार हथियार से वार किए।
कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी गिरफ्तार है। एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया में इसके केस से सम्बंधित अफवाहें फैला फैलाने वालों हमारी साइबर की टीम नजर रख रही है और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।