Himachal: सीएम सुक्खू ने पीएम नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट, हिमाचल के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
ब्यूरोः आज यानी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पीएम नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सीएम सुक्खू ने पीएम मोदी से प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
Chief Minister of Himachal Pradesh, Shri @SukhuSukhvinder, met Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/AmbCufHS2M
— PMO India (@PMOIndia) July 16, 2024
पीएम मोदी से की मुलाकात में सीएम सुक्खू ने बिजली रॉयल्टी, बीबीएमबी में हिस्सेदारी और नई पेंशन योजना के अंशदान का मुद्दा उठाया। इसके अलावा हिमाचल को मिलने वाली पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट की ग्रांट को लेकर भी प्रधानमंत्री से बात की गई। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने सीएम सुक्खू की ओर से बताए गए सभी मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्ण विचार करने का आश्वासन दिया।
आज श्रम शक्ति भवन में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @SukhuSukhvinder जी से भेंट हुई। pic.twitter.com/YgoPwpiSpg
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 16, 2024
इसके साथ सीएम सुक्खू ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की। इस दौरान सीएम सुक्खू ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से ऊर्जा परियोजनाओं के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। ऊर्जा परियोजनाओं के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की।