ब्यूरो: हरियाणा के पंचकूला में आज यानी बुधवार को स्कूली बच्चों से भरी एक वैन पलट गई। इस हादसे में 4 बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर DSP हिमाद्री कौशिक अस्पताल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा बुधवार दोपहर को पंचकुला के सेक्टर 25 की पुलिस चौकी के पास हुआ। मिनी वैन पलटते ही बच्चे चिल्लाने लगे। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत खिड़कियां तोड़कर वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। फिलहाल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं, स्कूल वैन हादसे की सूचना पाकर DSP हिमाद्री कौशिक अस्पताल पहुंचीं। घायल छात्रों के पेरेंट्स और स्कूल स्टाफ को हादसे की सूचना दी गई है। घटना के बाद से वैन का ड्राइवर फरार है।
इस हादसे पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) सतपाल कौशिक ने कहा कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। मैंने अभी पेरेंट्स और डॉक्टरों से बात की है। उधर, DSP हिमाद्री कौशिक ने कहा कि सभी बच्चे ठीक है और वैन चालक की तलाश की जा रही है।