Ambala Road Accident: अंबाला हादसे पर PM मोदी और CM सैनी ने जताया दुख, बोले- ये दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक
ब्यूरोः हरियाणा के अंबाला में मिनी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। इस हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नयाब सैनी ने दुख जताया है। बता दें मिनी बस में सवार परिवार बुलंदशहर से माता वैष्णो देवी की यात्रा कर रहा था।
हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी और हरियाणा के CM नायब सैनी ने संवेदना व्यक्त की है। PM मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि हरियाणा के अंबाला में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
वहीं, CM नायब सैनी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अंबाला में दर्दनाक सड़क हादसे में जिन परिवार जनों की मृत्यु हुई है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं। घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ हो।
इसके साथ, हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज मृतकों के परिजनों और घायलों से सिविल अस्पताल और आदेश अस्पताल में जाकर मिले। उन्होंने सभी का हाल जाना और हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। उन्होंने घटना को लेकर सीएम नायब सैनी से बात की।