Saturday 5th of October 2024

Haryana: सीएम सैनी ने कांग्रेस पर 'खर्ची-पर्ची' की बात करने का लगाया आरोप, जनता को दिया ये आश्वासन

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 23rd 2024 05:24 PM  |  Updated: September 23rd 2024 05:24 PM

Haryana: सीएम सैनी ने कांग्रेस पर 'खर्ची-पर्ची' की बात करने का लगाया आरोप, जनता को दिया ये आश्वासन

ब्यूरोः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को कांग्रेस पर नौकरी की भर्ती में 'खर्ची-पर्ची' (corruption and favouritism) प्रणाली के बारे में बात करने के लिए निशाना साधा, जो उसके शासन के दौरान 'प्रचलित' थी और राज्य के मतदाताओं को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार पूरी तरह से योग्यता के आधार पर नौकरियां प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि मेरे हरियाणा के युवा साथियों...पिछले कुछ दिनों से "पर्ची-खर्ची" के नाम से आपके भविष्य का सौदा कांग्रेस उम्मीदवार और हुड्डा समर्थक कर रहे हैं।मुझे इनकी मानसिकता देखकर दु:ख भी होता है और गुस्सा भी आता है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस घूस,घोटाला और  नौकरी की नीलामी को एजेंडा बनाकर चल रही है, जिन्होंने अपनी पार्टी में कभी मेरिट और योग्यता को बढ़ावा नहीं दिया वो प्रशासन और सरकार में मेरिट को क्या लागू करेंगे।

सैनी ने कहा कि साथियों कांग्रेसी दुकान में केवल आपका भविष्य नीलाम नहीं हो रहा है। बल्कि आपकी योग्यता,आपकी मेहनत,आपके मां-बाप के सपने भी नीलाम हो रहे हैं। फिर से जमीन बेचना पड़े, फिर मां के गहने गिरवी रखने पड़ें और फिर किसी नेता,रिश्तेदार, करीबी और बिचौलियों के चक्कर लगाने पड़ें यह आपके स्वाभिमान का और आपकी क्षमता का अपमान है। जो बोली कांग्रेसी लगा रहे है वो केवल नौकरी की नहीं बल्कि आपकी भी है। कोई गारंटी नहीं है कि जो आज 50 वोटों में या 5 लाख में नौकरी बेच रहा है। वो 60 वोट और 70 लाख में दूसरे से सौदा नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि साथियों मैं आपसे एक ही बात कहना चाहता हुं... जो अपनों के नहीं हुए वो आपके क्या होंगे... नौकरी योग्यता से मिलेगी तो आज नहीं तो कल नंबर आ ही जायेगा। लेकिन नौकरी अगर पर्ची-खर्ची से मिलने लगी तो रास्ता हमेशा के लिए बंद हो जायेगा।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि योग्यता के आधार पर, बिना "पर्ची-खर्ची" के नौकरी देना मेरी सरकार की पहली और आखिरी प्राथमिकता होगी और मैं इसे कायम रखूंगा। बता दें हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network