ब्यूरो: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। उम्मीदवारों के नाम भी फाइनल हो चुके हैं। नामांकन भी दाखिल हो चुका है। इस बीच सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि सिरसा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी का नामांकन वापस ले सकती है। बीजेपी के टिकट पर रोहतास जांगड़ा ने नामांकन दाखिल किया हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी सिरसा विधानसभा सीट पर हरियाणा लोकहित पार्टी उम्मीदवार गोपाल कांडा को समर्थन दे सकती है। बता दें कि सोमवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है। वहीं 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।
हालांकि इससे पहले गोपाल कांडा ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वह जीतने के बाद भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। गोपाल कांडा ने कहा कि हलोपा आज भी NDA का हिस्सा है। साथ में उन्होंने कहा कि इनेलो-बसपा और हलोपा सब मिलकर सरकार बनाएंगे। बता दें हलोपा ने हाल ही में इनेलो और बसपा के साथ गठबंधन किया है।
ऊपर से समझौते, ऊपर से ही पैसे,सब कर दिये इकट्ठे ये एक जैसे,इनको दे रखा है आका ने एक हुक्म,सरकार बनवाओ बीजेपी की जैसे-तैसे। pic.twitter.com/BkRLyk3Ti6
— Dushyant Chautala (@Dchautala) September 15, 2024
गोपाल कांडा के इस बयान पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हलोपा सुप्रीमो पर निशाना साधा। दुष्यंत ने अपने एक्स पर लिखा कि ऊपर से समझौते, ऊपर से ही पैसे, सब कर दिये इकट्ठे ये एक जैसे, इनको दे रखा है आका ने एक हुक्म, सरकार बनवाओ बीजेपी की जैसे-तैसे।