Sunday 24th of November 2024

Haryana: फरीदाबाद जिले में लगातार दो भूकंप के झटके, दिल्ली-एनसीआर में भी हिली धरती

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  July 25th 2024 01:11 PM  |  Updated: July 25th 2024 01:12 PM

Haryana: फरीदाबाद जिले में लगातार दो भूकंप के झटके, दिल्ली-एनसीआर में भी हिली धरती

ब्यूरो: गुरुवार को हरियाणा के फरीदाबाद जिले में लगातार दो भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पहला झटका सुबह करीब 10:54 बजे महसूस किया गया, जबकि दूसरा 11:43 बजे महसूस किया गया। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

पहला भूकंप सुबह 10:54 बजे आया

एनसीएस के अनुसार, पहला भूकंप रिक्टर पैमाने पर 2.4 तीव्रता का था। "EQ of M: 2.4, On: 25/07/2024 10:54:13 IST, Lat: 28.44 N, Long: 77.38 E, Depth: 5 Km, Location: फरीदाबाद, हरियाणा," इसने X पर लिखा।

दूसरा भूकंप 11:43 बजे आया

एनसीएस ने कहा कि दूसरा भूकंप भी रिक्टर पैमाने पर 2.4 की तीव्रता का था। "EQ of M: 2.4, On: 25/07/2024 11:43:08 IST, Lat: 28.45 N, Long: 77.39 E, Depth: 5 Km, Location: फरीदाबाद, हरियाणा," इसने X पर लिखा।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network