Saturday 9th of November 2024

Haryana: भाजपा के कई दिग्गज आज भरेंगे नामांकन, CM सैनी सहित चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार रहेंगे मौजूद

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  September 11th 2024 09:34 AM  |  Updated: September 11th 2024 09:34 AM

Haryana: भाजपा के कई दिग्गज आज भरेंगे नामांकन, CM सैनी सहित चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार रहेंगे मौजूद

ब्यूरो: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मंत्री कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु समेत कई भाजपा नेताओं ने नामांकन किया। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, विधायक गीता भुक्कल, आफताब अहमद, रघुवीर सिंह कादियान ने नामांकन किया।

इसी तरह प्रदेश के कई विधायकों, उम्मीदवार और जननायक जनता पार्टी से दिग्विजय चौटाला ने नामांकन किया है। विभिन्न विधानसभा सीट से कुल 139 उम्मीदवारों ने नामांकन किए हैं। अभी तक 253 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं।

आज अनिल विज समेत 25 भाजपा नेता करेंगे नामांकन

पंचकूला विधानसभा से ज्ञानचंद गुप्ता अपना नामांकन भरेंगे इस मौके पर प्रदेश सह प्रभारी विप्लव देव मौजूद रहेंगे। इसी तरह कालका विधानसभा से शक्तिरानी शर्मा, मुलाना से संतोष सारवान, जगाधरी से कंवरपाल गुर्जर, अंबाला कैंट से अनिल विज, रादौर से श्याम सिंह राणा, शाहबाद से सुभाष कलसन, पेहवा से जयभगवान डीडी, कलायत से कमलेश ढांढा, करनाल से जगमोहन आनंद अपना नामांकन भरेंगे। 

घरौंडा विधानसभा से हरविन्द्र कल्याण, इसराना से कृष्ण लाल पंवार, फतेहाबाद से दूड़ाराम, कालांवाली से राजेंद्र देसुजोधा, बरवाला से रणबीर गंगवा, लोहारू से जेपी दलाल, बवानी खेड़ा से कपूर वाल्मिकी, बल्लभगढ़ से दिनेश कौशिक, झज्जर से कैप्टन बिरधाना, बेरी से संजय कबलाना, अटेली से कुमारी आरती राव, सोहना से तेजपाल तंवर नामांकन भरेंगे। 

इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, डाॅ. सतीश पूनिया, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत समेत बड़े नेता मौजूद रहेंगे। 

मुख्यमंत्री नायब सैनी मुलाना, फतेहाबाद, कलानौर और बादली विधानसभाओं में प्रत्याशियों का नामांकन कराएंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network