Saturday 9th of November 2024

Haryana: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देगी JJP, दुष्यंत ने रखी बड़ी शर्त, BJP को जमकर घेरा

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 27th 2024 02:39 PM  |  Updated: June 27th 2024 02:39 PM

Haryana: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देगी JJP, दुष्यंत ने रखी बड़ी शर्त, BJP को जमकर घेरा

ब्यूरो:  हरियाणा में एक सीट पर राज्यसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोड़ तोड़ के समीकरण को साधने में जुटी हैं। इस बीच जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बड़ा ऐलान किया है। दुष्यंत चौटाला ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी रखी है। दुष्यंत चौटाला ने ये भी साफ किया अब वो किसी भी कीमत पर बीजेपी का साथ नहीं देंगे। 

चंडीगढ़ में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा "अगर कांग्रेस हरियाणा के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, कॉमनवेल्थ खिलाड़ी, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को संयुक्त उम्मीदवार बनाए, तो हम समर्थन देने को तैयार हैं। " दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आगे अब बीजेपी के साथ जाने का कोई औचित्य नहीं बनता। क्योंकि भाजपा के साथ जाने से हमें बहुत नुकसान हुआ है। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी से गठबंधन से हमें नुकसान हुआ है।  किसान आंदोलन का जो गुस्सा है।  वो जनता ने निकाला है।  गेहूं के साथ घुन भी पिसता है। उन्होंने कहा कि मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि आने वाले समय में हम बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। भविष्य में किसके साथ गठबंधन होगा. ये अभी नहीं कह सकता। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की जिला स्तरीय बैठकें 5 जुलाई से शुरू होगी। इसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों पर मंथन किया जाएगा और विधानसभा चुनाव पर फोकस किया जाएगा। 

दुष्यंत ने कि हम स्पीकर से समय लेकर मिलेंगे और बागी जेजेपी विधायकों के खिलाफ एंटी पार्टी एक्टिविटी के तहत कार्रवाई की बात करेंगे।  मैं हैरान हूं कि आजतक स्पीकर ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत राम निवास सुरजाखेड़ा और जोगी राम सिहाग की विधायक की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।  

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network