हरियाणा में JJP विधायक ने कांग्रेस को दिया समर्थन, देवेंद्र बबली बोले- सदस्यों ने कुमारी सैलजा का लिया नाम
ब्यूरोः हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र बबली ने रविवार को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया। देवेंद्र बबली ने कहा कि उन्होंने अपना फैसला कोर कमेटी पर छोड़ा था। सदस्यों ने कुमारी सैलजा का नाम लिया। इस पर उन्होंने समर्थकों से चर्चा की तो उन्होंने सैलजा को समर्थन देने को लेकर हां कर दी।
कोर कमेटी के मेंबर मोंटू अरोड़ा ने कहा कि कमेटी ने कई दिन इस पर चर्चा की। आखिरी में फैसला लिया गया कि इस बार कमेटी कांग्रेस के साथ जाएगी। कारण यह रहा कि 2019 में जब अशोक तंवर कांग्रेस में थे तो बबली की टोहाना से टिकट के लिए वह समर्थकों संग दिल्ली गए थे। जब बबली की टिकट की बात करने की बात आई तो तंवर वहां से चले गए। उसके बाद वहां कहा गया कि बबली के गुंडे आए हुए हैं। वहां उनके बारे में गलत बातें चलाई गईं।
देवेंद्र बबली ने वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में टोहाना विधानसभा से कांग्रेस की टिकट न मिलने के बाद जजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था। उस दौरान एक लाख से भी ज्यादा वोट पाकर उन्होंने तत्कालीन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को करारी शिकस्त दी थी। बाद में जजपा कोटे से उन्हें दिसंबर 2021 में विकास एवं पंचायत मंत्री बनाया गया था।
पूर्व सीएम खट्टर के करीबी रह चुके बबली
बता दें देवेंद्र बबली हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के काफी करीबी माने जाते हैं। तत्कालीन खट्टर सरकार की ओर से जब पंचायतों के लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी, तब प्रदेशभर में पंचायतों ने इस फैसले का जमकर विरोध किया था। इस फैसले का पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विरोध किया था, जबकि पूर्व सीएम के साथ बबली हमेशा खड़े हुए दिखाई दिए।