ब्यूरोः हरियाणा के सिरसा जिले में कल यानी 8 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। गृह विभाग ने आदेश जारी किए कि आज शाम 5 बजे से कल रात 12 तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। बता दें डेरा जगमावाली में गद्दी विवाद के चलते इंटरनेट सेवाएं बंद की गई।
हरियाणा सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि सिरसा में आज शाम 5:00 बजे से कल रात तकरीबन 12:00 तक इंटरनेट बंद रहेंगे। हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने आदेश जारी किए। गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा डिपार्टमेंट ऑफ होम अफेयर्स की तरफ से पत्र जारी किया गया, जिसमें लिखा है कि सिरसा जिले में तनाव, झुंझलाहट, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान और सार्वजनिक शांति और शांति में गड़बड़ी पैदा होने की आशंका है।
बता दें पिछले दिनों डेरा जगमालवाली प्रमुख संत बहादुर चंद वकील साहब का निधन हुआ था। डेरा जगमालवाली में संत बहादुर चंद वकील साहब का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद विवाद शुरू हुआ था। कल महाराज की अंतिम अरदास यानी श्रदांजलि सभा है और गद्दी सौंपी जा सकती है