ब्यूरो: 22 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जानी है। इस कारण सुरक्षा को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद की जा रही हैं। 21 जुलाई यानी आज शाम 6 बजे से 22 जुलाई शाम 6 बजे यानी 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी रहेगी। गृह विभाग की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। इसी के साथ ही बल्क मैसेज सेवाओं पर भी पाबंदी रहेगी।
जिला नूंह में सोमवार को होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह पुलिस ने भारी वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाईजरी भी जारी की है। जिसके चलते कई रूट डायवर्ट किए गए हैं।
आपको बता दें बीते वर्ष 31 जुलाई को नूंह के नल्हरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए निकाली गई ब्रजमंडल यात्रा में हुई हिंसा को देखते हुए इस बार पुलिस की तरफ से कड़े प्रबंध किये गये है।