ब्यूरोः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पीएम मोदी को हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी को दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार फिर से कमल खिलेगा। हरियाणा में हर जिले में चार लेन की सडकें बनी। विकसित भारत के विजन को बढ़ाने में हरियाणा का योगदान भी रहेगा। सीएम ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हरियाणा में बड़ा बदलाव देखने को मिला।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अग्निवीर योजना के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को 10 प्रतिशत का आरक्षण देने का निर्णय लिया है। साथ में उन्होंने पीएम को बताया कि अलग-अलग विभागों, निगमों, बोर्डों और कॉर्पोरेशन में उन्हें एडजस्ट किया जाएगा। अग्निवीरों को शुरुआत में 5 वर्ष और उसके बाद में 3 वर्ष का रिलैक्सेशन दिया जाएगा
सीएम ने बताया कि अग्निवीर किसी इंडस्ट्री में 30 हजार रुपये की नौकरी करेगा तो हरियाणा सरकार से 60 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। यदि अपना काम करना चाहे तो अग्निवीर को हरियाणा सरकार 5 लाख तक का सॉफ्ट लोन देगी
10 वर्षो में आया है बड़ा बदलावः सीएम
इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 10 वर्षों के दौरान प्रदेश में बड़ा बदलाव आया है। तीव्र गति से कार्य करवाएं गए हैं। हर जिले में सड़कों की मजबूती के लिए काम हुआ है, फॉरलेन रोड, ग्रीनफिल्ड व एक्सप्रेसवे बने है। हर क्षेत्र में हरियाणा के विकास की पहचान बनी है।