ब्यूरोः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह का करनाल में 75वें वन महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान सीएम सैनी ने शनिवार को करनाल मेंऑक्सीवन की शुरुआत की। साथ ही सीएम नायब सैनी ने त्रिवेणी का पौधा भी लगाया। सीएम ने सेलिब्रेट नेचर, सेलिब्रेट लाइफ ,वन महोत्सव का स्लोगन दिया।
इश दौरान सीएम नायब सिंह सैनी से संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे 20 हजार साथियों ने मिल कर एक -एक पौधा लगाया। वहीं, सीएम ने दो योजनाओं की घोषणा की। इसमें मुख्यमंत्री ने वन मित्र परियोजना की शुरुआत की घोषणा की। इसमें वन मित्र को पौधा लगा कर संरक्षण करने पर हर पौधे पर 20 रुपये की राशि मिलेगी। इसके साथ में सीएम ने आज हर जिले में 5 से 100 एकड़ में ऑक्सीवन लगाने की योजना की शुरुआत की।
1 करोड़ पौधे लगाने का हमारा संकल्पः सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम प्रधानमंत्री की अनूठी मुहीम की शुरुआत 5 जून को हुई। मुख्यमंत्री ने इस योजना की आज से हरियाणा में भी शुरुआत की घोषणा की। इस योजना के तहत लगाए गए हर पेड़ के संरक्षण के लिए वन मित्र को 20 रुपये की राशि मिलेगी। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर परिवार से कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील की। सैनी ने कहा कि 18 करोड़ पौधे हमारी सरकार ने 10 साल में लगाए हैं। 1 करोड़ पौधे लगाने का हमारा संकल्प है और पौधा हमारा वन विभाग का अधिकारी उसे पौधा देगा।