Saturday 5th of October 2024

Haryana News: तीज पर CM सैनी का बड़ा ऐलान, कहा- उज्जवला योजना में मिलेगा 500 रुपये का सिलेंडर

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 07th 2024 05:25 PM  |  Updated: August 07th 2024 05:25 PM

Haryana News: तीज पर CM सैनी का बड़ा ऐलान, कहा- उज्जवला योजना में मिलेगा 500 रुपये का सिलेंडर

ब्यूरोः तीज के अवसर पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी जींद में 'राज्य स्तरीय तीज महोत्सव' में पहुंचे थे। इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपये का सिलेंडर मिलेगा। इसका 46 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा।

सीएम सैनी ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने हर घर में गैस का कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचाने की व्यवस्था की।

सीएम सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत अब स्कूलों में 14-18 साल की विधार्थियों को साल में 150 दिन Fortified दूध मिलेगा। साथ में उन्होंने कहा कि हरियाणा मातृ शक्ति उद्यम योजना के तहत अब 5 लाख रुपये तक का लोन मिल पाएगा। सीएम ने सेल्फ हेल्प ग्रुप की समूह सखी का मानदेय 150 से बढ़ाकर 500 रुपये करने की घोषणा की है। इसके साथ उन्होंने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का रिवॉल्विंग फंड 20,000 से बढ़कर 30,000 होगा। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network