ब्यूरोः तीज के अवसर पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी जींद में 'राज्य स्तरीय तीज महोत्सव' में पहुंचे थे। इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपये का सिलेंडर मिलेगा। इसका 46 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा।
पांडु-पिंडरा की धरती जींद से तीज के पावन मौके पर 30 हजार से ज्यादा अपनी माताओं-बहनों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।इस मौके पर आज की हमारी घोषणाएं हरियाणा के हर परिवार,विशेष कर महिलाओं को बड़ी राहत देने वाली हैं।भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सदैव ही महिलाओं के कल्याण और उनकी भलाई को… pic.twitter.com/PZSQUvEnMI
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 7, 2024
सीएम सैनी ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने हर घर में गैस का कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचाने की व्यवस्था की।
तीज के पावन पर्व पर मैं यह घोषणा करता हूं कि हरियाणा प्रदेश के ऐसे 46 लाख परिवार जिनकी आय 1.80 लाख से कम है और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 12 लाख लाभार्थी बहनों को अब गैस का सिलेंडर मात्र 500 रुपए में मिलेगा। pic.twitter.com/TjThI0VXwT
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 7, 2024
सीएम सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत अब स्कूलों में 14-18 साल की विधार्थियों को साल में 150 दिन Fortified दूध मिलेगा। साथ में उन्होंने कहा कि हरियाणा मातृ शक्ति उद्यम योजना के तहत अब 5 लाख रुपये तक का लोन मिल पाएगा। सीएम ने सेल्फ हेल्प ग्रुप की समूह सखी का मानदेय 150 से बढ़ाकर 500 रुपये करने की घोषणा की है। इसके साथ उन्होंने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का रिवॉल्विंग फंड 20,000 से बढ़कर 30,000 होगा।