Haryana News: पति के जिंदा होते हुए दलाल ने महिला की बना दी विधवा पेंशन, डेढ़ साल तक करता रहा शारीरिक शोषण
ब्यूरोः हरियाणा के फरीदाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल दलाल ने एक महिला के पति के जिंदा होते हुए महिला की विधवा पेंशन बनवा दी। इसके बाद महिला का लगभग डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में दलाल की नजर महिला की बेटी पर गई, तो उनमें अनबन हो गई।
शुक्रवार को आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने इस मामले का खुलासा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद आरोपी ने महिला को फर्जी कागजातों से विधवा पेंशन लेने का डर दिखा कर उसे ब्लैकमेल किया। उससे पेंशन कटवाने के नाम पर लाखों रुपये की डिमांड कर दी। महिला ने इसकी शिकायत महिला आयोग से की।
रेनू भाटिया ने बताया कि आज वह फरीदाबाद में छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद के मामलों को सुनवाई कर रही थीं। इसी दौरान महिला के साथ विधवा पेंशन के नाम पर धोखा करने का मामला आया। भाटिया ने बताया कि पीड़ित महिला को अपनी बेटी के लिए लाड़ली योजना के तहत पेंशन बनवानी थी, लेकिन दलाल ने महिला की विधना पेंशन बना दी।
पेंशन का मुद्दा बहुत गंभीर हैः रेनू भाटिया
आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि दलाल ने पहले महिला को ब्लैकमेल किया फिर इसके बाद करीब डेढ़ साल तक शारीरिक संबंध बनाए। दलाल की नजर जब महिला की बेटी पर पड़ी, तो इसका महिला ने विरोध किया, जिसके बाद दलाल ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। रेनू भाटिया ने कहा कि पेंशन का मुद्दा बहुत गंभीर है और इस तरह महिलाओं का शोषण हो रहा है। इस मामले की जांच की जा रही है और सच्चाई सामने आएहगी।