ब्यूरो: हरियाणा भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले 8 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस सूची में पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला और पूर्व विधायक देवेंद्र कादयान का भी नाम शामिल है। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने इसे पार्टी अनुशासन के खिलाफ गंभीर उल्लंघन मानते हुए यह कार्रवाई की है।
Haryana BJP expels 8 leaders from the party for 6 years for contesting the upcoming Haryana assembly elections as independent candidates against the party candidates.The list includes the names of former minister Ranjit Chautala and former MLA Devendra Kadyan. pic.twitter.com/Aq7YeUTDzT
— ANI (@ANI) September 29, 2024
आपको बता दें कि इन 8 सस्पेंडेड नेताओं की लिस्ट में लाडवा विधानसभा से संदिप गर्ग, असन्ध विधानसभा से जिलेराम शर्मा गन्नौर विधानसभा से देवेन्द्र कादयान के नाम शामिल हैं। वहीं सफीदो विधानसभा से बच्चन सिंह आर्य के नाम इस लिस्ट में है। रानिया वाधानसभा से रंजीत चौटाला, महम विधानसभा से श्रीमती अहलावत, ग्रुग्राम विधानसभा सीट से नवीन गोयल, और हथान विधानसभा सीट से केहरसिंह रावत के नाम शामिल हैं।