Saturday 5th of October 2024

Haryana: BJP ने 8 नेताओं को किया सस्पेंड, ये दो बड़े नाम भी शामिल

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  September 29th 2024 07:41 PM  |  Updated: September 29th 2024 07:41 PM

Haryana: BJP ने 8 नेताओं को किया सस्पेंड, ये दो बड़े नाम भी शामिल

ब्यूरो: हरियाणा भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले 8 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस सूची में पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला और पूर्व विधायक देवेंद्र कादयान का भी नाम शामिल है। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने इसे पार्टी अनुशासन के खिलाफ गंभीर उल्लंघन मानते हुए यह कार्रवाई की है।

आपको बता दें कि इन 8 सस्पेंडेड नेताओं की लिस्ट में लाडवा विधानसभा से संदिप गर्ग, असन्ध विधानसभा से जिलेराम शर्मा गन्नौर विधानसभा से देवेन्द्र कादयान के नाम शामिल हैं। वहीं सफीदो विधानसभा से बच्चन सिंह आर्य के नाम इस लिस्ट में है। रानिया वाधानसभा से रंजीत चौटाला, महम विधानसभा से श्रीमती अहलावत, ग्रुग्राम विधानसभा सीट से नवीन गोयल, और हथान विधानसभा सीट से केहरसिंह रावत के नाम शामिल हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network