Saturday 5th of October 2024

Haryana News: ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में डूबी कार, बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 14th 2024 12:57 PM  |  Updated: September 14th 2024 12:57 PM

Haryana News: ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में डूबी कार, बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत

ब्यूरोः हरियाणा के जिले फरीदाबाद के ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे भरे बरसाती पानी में गाड़ी डूब गई, जिसके कारण एचडीएफसी के बैंक मैनेजर और कैशियर की दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा बीती रात को हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

ये है मामला

बैंक कर्मचारी आदित्य ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर 31 में एचडीएफसी की शाखा में विराज द्विवेदी बतौर कैशियर के रूप में कार्यरत थे और पुण्यश्रेय शर्मा बैंक के मैनेजर थे और बैंक यूनियन के प्रेसिडेंट भी थे।

जानकारी के अनुसार बीते कल फरीदाबाद में भारी बारिश हुई थी। इसी के चलते कैशियर विराज द्विवेदी उन्हें बैंक मैनेजर की एक्सयूवी 700 गाड़ी में छोड़ने के लिए आ रहे थे। विराज को बैंक मैनेजर पुण्यश्रेय शर्मा के घर रुकना था, जो  ग्रेटर फरीदाबाद स्थित ओमेक्स सिटी में रहते थे। इसके बाद सुबह उन्हें किसी काम से दिल्ली निकलना था। लेकिन जैसे ही वह ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के पास आए तो उसके नीचे काफी पानी भरा हुआ था, जैसे ही वह ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे गए, तो गाड़ी पानी के अंदर डूब जाएगी। विराज ने इस पानी से गाड़ी को निकालने की कोशिश की लेकिन गाड़ी पानी अधिक होने के चलते बंद हो गई और लॉक लग गया गाड़ी में पानी भर गया, जिसके चलते उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

आदित्य ने बताया कि लगभग 11:30 बजे के आसपास बैंक मैनेजर की पत्नी का फोन उनके पास आया था कि मैनेजर साहब का फोन बंद जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने बैंक के मैनेजर और विराज द्विवेदी के फोन पर फोन मिलाया, लेकिन दोनों के फोन स्विच ऑफ जा रहे थे। इसके चलते उनकी पत्नी फरीदाबाद से और वह लोग गुड़गांव से खोजने के लिए उन्हें निकले फरीदाबाद पहुंचने के बाद उन्हें पुलिस नजर आई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से पूछा तो उन्होंने बताया कि एक गाड़ी अंडरवियर के नीचे फंस गई थी इसके चलते उसमें दो लोगों की मौत हुई है तब जाकर उन्हें पता चला। आदित्य ने बताया कि यदि पुलिस की बैरिकेटिंग होती तो शायद वह लोग गाड़ी को रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे से ले जाने की कोशिश नहीं करते और उनके साथ यह बड़ा हादसा न होता।

रेलवे अंडर ब्रिज वाले रास्ते पर जाने से किया था मनाः इंस्पेक्टर

वहीं, इस मामले में सब इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि घटना लगभग बीती रात 11:30 बजे की है। रेलवे अंडर ब्रिज के पास पुलिस की बैरिकेडिंग और सावधान के बोर्ड लगे हुए थे उन्हें पुलिस ने पीछे भी इस रास्ते से जाने के लिए मना किया था, लेकिन यह लोग उसी रास्ते से जबरन निकल रहे थे, जिसके चलते उनकी गाड़ी पानी के अंदर फस गई और पानी के अंदर गाड़ी डूबने के चलते दोनों की गाड़ी के अंदर फंसने के चलते मौत हो गई। फिलहाल दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

साथ में सब इंस्पेक्टर ने लोगों से अपील है कि पुलिस लोगों की सेवा सुरक्षा व सहयोग के लिए है। पुलिस द्वारा मना करने और सावधान का बोर्ड लगा होने की अनदेखी करने का खामियाजा दोनों को अपनी जान से देकर चुकाना पड़ा। इसलिए सावधान रहें सुरक्षित रहें। पुलिस द्वारा लगाए गए सावधान के बोर्ड और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network