Thursday 19th of September 2024

Haryana: चरखी दादरी में गौ मांस खाने के आरोप में पश्चिम बंगाल के युवक की हत्या, 7 गिरफ्तार

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  August 31st 2024 04:52 PM  |  Updated: August 31st 2024 04:52 PM

Haryana: चरखी दादरी में गौ मांस खाने के आरोप में पश्चिम बंगाल के युवक की हत्या, 7 गिरफ्तार

ब्यूरो: हरियाणा के चरखी दादरी जिले मे में गोमांस खाने के शक कूड़ा बीनने वाले प्रवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अब सोशल मीडिया पर प्रवासी मजदूरों का पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गो रक्षा दल के सदस्यो दो प्रवासी युवकों की डंडों से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गो रक्षक दल के सदस्यों द्वारा की गई इस पिटाई में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। बाढड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए दो नाबालिगों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस और पीड़ित पक्ष इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। बता दें कि इस मामले में एक दिन पहले गो रक्षक दल के सदस्यों ने झुग्गियों में गो मांस को लेकर हंगामा किया था। झुग्गियों में गो मांस बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कुछ युवकों को पुलिस को हवाले किया था। वहीं गो मांस के शक में हुई इस हत्या मामले में एसपी पूजा वशिष्ठ ने मौके का निरीक्षण किया। एसपी ने सुरक्षा सहित दूसरे मामलों को लेकर पीड़ितों से पूछताछ की। उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई रखी।

पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ा

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक चरखी दादरी जिले के बांद्रा गांव के पास एक झुग्गी में रहता था। वो कबाड़ बीनने का काम करता था। पुलिस ने बताया कि 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों की पहचान अभिषेक, मोहित, रविंदर, कमलजीत और साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network