Thursday 19th of September 2024

Haryana: किरण चौधरी निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित, कांग्रेस ने नहीं उतारा उम्मीदवार

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  August 27th 2024 04:58 PM  |  Updated: August 27th 2024 04:58 PM

Haryana: किरण चौधरी निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित, कांग्रेस ने नहीं उतारा उम्मीदवार

ब्यूरो: भाजपा नेत्री किरण चौधरी आखिरकार 20 साल बाद संसद पहुंच गईं। दीपेंद्र हुड्डा के इस्तीफे के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर भाजपा ने किरण चौधऱी को उम्मीदवार बनाया था। संख्याबल न होने के कारण कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार नहीं उतारा गया था। जिसके कारण किरण चौधरी निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुन ली गई हैं। चंडीगढ़ में रिटर्निंग ऑफिसर साकेत कुमार ने उन्हें राज्यसभा का निर्वाचन सर्टिफिकेट देकर इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी। 

गौरतलब है कि भाजपा में शामिल होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि किरण चौधरी को भाजपा राज्यसभा में अडजस्ट कर सकती है। कयास सच साबित हुए। 20 अगस्त को कुलदीप बिश्नोई को दरकिनार कर भाजपा ने हरियाणा से किरण चौधरी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया। इसके बाद  21 अगस्त को उन्होंने CM नायब सैनी की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network