Saturday 28th of September 2024

Haryana: HSSC के नए चेयरमैन हिम्मत सिंह ने ली शपथ, जल्द करेंगे 50 हजार भर्तियां, गरीब युवाओं को हमारी सरकार ने दिया सम्मान- CM सैनी

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 08th 2024 02:22 PM  |  Updated: June 08th 2024 02:22 PM

Haryana: HSSC के नए चेयरमैन हिम्मत सिंह ने ली शपथ, जल्द करेंगे 50 हजार भर्तियां, गरीब युवाओं को हमारी सरकार ने दिया सम्मान- CM सैनी

ब्यूरो: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन के अध्यक्ष के तौर पर हिम्मत सिंह  ने आज हरियाणा निवास में शपथ ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शपथ दिलवाई। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ नये HSSC के चेयरमेन हिम्मत सिंह को । आज बिना भेदभाव के नौकरी युवाओं को मिल रही है।

नये चेयरमैन युवाओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के काम किया है । साथ ही मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुये कहा कहा कि आने वाले समय में 50 हज़ार भर्ती और जल्दी करेंगे। ग्रुर्प बी के लिये भी और नौकरी मौजूदा कार्यकाल में करेंगे । 

वहीं हरियाणा सरकार की ओर से हरियाणा में आर्थिक और समाजिक आधार के तौर पर गुप्र सी और डी की नौकरी पर अतिरिक्त पांच अंक देने के फ़ैसले को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से असंवैधानिक करार देने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा गरीब परिवार जिसके पास नौकरी नहीं थी 2014 से पहले सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती था। जिस वजह से गरीब व्यक्ति सरकारी नौकरी तक पहुँच नहीं पाता था। लेकिन हमारी सरकार ने पार्दशिता के आधार पर ग़रीबों को नौकरी दी ।

कांग्रेस के नेता बेवजह मुद्दे को भटकाने का काम कर रहे हैं । हमने अतिरिक्त पाँच अंक नौकरी में देने का जो फ़ैसला लिया है गरीब लोगों को न्याय दिलाने के लिये हम सुप्रीम कोर्ट तक जायेंगे। कांग्रेस इस मामले में दुष्प्रचार फैलाने का काम कर रही है ।युवाओं को जितना सम्मान हमारी सरकार ने दिया है। आज तक युवाओं को सम्मान किसी ओर सरकार ने नहीं दिया।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network