Kisan Mahapanchayat: 22 सितंबर को पिपली में होगी किसानों की महापंचायत, सरकार के खिलाफ निकालेंगे रैली
ब्यूरोः हरियाणा के जींद में आज यानी रविवार को किसान संगठनों की महापंचायत हुई। इस गैर राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा के नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने महापंचायत की अध्यक्षता की। इस महापंचायत में पंजाब से किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल महापंचायत में मौजूद रहे। इस दौरान अनाज मंडी में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
22 सितंबर को पिपली में महापंचायत
किसान महापंचायत में ऐलान किया कि 22 सितंबर को पिपली में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सरकार के खिलाफ रैलियां भी निकाली जाएंगी। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हरियाणा की जनता भाजपा सरकार को उसके 10 साल के शासन की सजा देना चाहती है। भाजपा सरकार इससे डर गई है और अपना गुस्सा किसानों पर निकाल रही है।
पिछले 10 सालों में किसानों पर अत्याचार हुएः किसान नेता
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि पिछले 10 सालों में किसानों पर अत्याचार हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी को वोट देने की अपील नहीं करते हैं। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के नेता महेंद्र सिंह मांडी ने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ 2 लाख रोजगार दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं की गई। गेहूं को तैयार करने में 3600 रुपए खर्च आता है। जबकि भाव 2300 रुपए क्विंटल मिलता है।