Haryana Election 2024: रोजगार होगा कहां? इन्होंने सब अडानी-अंबानी को दे दिया..., जुलाना में बोलीं प्रियंका
ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जींद जिले की विधानसभा जुलाना पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी उम्मीदवार रेसलर विनेश फोगाट के लिए वोट देने की अपील की। इस मौके पर उनके साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे।
LIVE: हरियाणा के बवानी खेड़ा में विशाल "विजय संकल्प जनसभा"हरियाणा में आ रही है कांग्रेस https://t.co/dYhsFv9Mbb
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 2, 2024
प्रियंका ने जवानों, किसानों और पहलवानों का किया जिक्र
प्रियंका ने अपने भाषण के दौरान जवानों, किसानों और पहलवानों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी विनेश जब अन्याय के खिलाफ संघर्ष कर रही थी तब मोदी जी की पुलिस ने इसके बाल खींचे, सड़कों पर घसीटा, लेकिन विनेश ने हार नहीं मानी। वह संघर्ष करते हुए ओलिंपिक तक पहुंची। इसके साथ उन्होंने जवानों का जिक्र करते हुए अग्निवीर योजना पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना बनाकर युवाओं को बेरोजगार कर दिया। वह चार साल बाद ही दोबारा नौकरी खोजने लगते हैं। इसके अलावा किसानों के बारे में प्रियंका बोलीं कि हरियाणा सरकार किसानों को MSP उन 24 फसलों पर देती है, जिनमें से 10 फसल तो हरियाणा के किसान उगाते ही नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को बेवकूफ बना रही है।
LIVE: Public address in Julana, Haryana https://t.co/qOo1pH8kQy
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 2, 2024
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हरियाणा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा खि जब आपने दो बार भाजपा को वोट दिया था, तो क्या आपने सोचा था कि ऐसी लूट होगी कि देश के सभी हवाई अड्डे और बंदरगाह कुछ उद्योगपतियों को दे दिए जाएंगे? हम भी नहीं सोच सकते थे कि देश के साथ इतना बड़ा विश्वासघात होगा।
#WATCH | Bawani Khera, Bhiwani | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra addresses an election rally in Haryana, she says, "...When you had voted for BJP twice, did you think such loot would occur that all airports and ports of the country will be given few… pic.twitter.com/xuz9AunhkM
— ANI (@ANI) October 2, 2024
रोजगार के मामले में हरियाणा पीछेः गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे भाई राहुल गांधी के साथ अन्याय नहीं हुआ था? संघर्ष नहीं करता, मेरे पिता की लाश घर नहीं लाता, अगर वह ये नहीं करता तो वह पूरे देश में 8 हजार किलोमीटर पैदल नहीं चल पाता। आपको भी लड़ना होगा। इसके अलावा प्रियंका गांधी ने कहा कि रोजगार के मामले में हरियाणा सबसे पीछे हो गया है। उन्होंने कहा कि रोजगार होगा कहां? इन्होंने सब अडानी-अंबानी को दे दिया है। इन्होंने खेती किसानी को खत्म कर दिया है। इनकी नीतियां किसानों के खिलाफ हैं। इसलिए अग्निवीर जैसी स्कीम लाते हैं।
इस दौरान जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जनसभा में कहा कि जब वह भाजपा नेता के खिलाफ संघर्ष कर रही थीं, उस समय वह पूरी तरह टूट चुकी थीं। उनका कहना था कि उस समय मन किया कि देश छोड़कर चले जाएं।