Tuesday 22nd of October 2024

Haryana Election 2024: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कुमारी सैलजा ने सोनिया गांधी से की मुलाकात

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  October 03rd 2024 02:03 PM  |  Updated: October 03rd 2024 02:03 PM

Haryana Election 2024: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कुमारी सैलजा ने सोनिया गांधी से की मुलाकात

ब्यूरो: हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कुमारी सैलजा ने दिल्ली में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच क्या चर्चा हुई, इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि, माना जा रहा है कि सोनिया गांधी ने सैलजा को एकजुट रहने और भविष्य में अहम भूमिका मिलने का भरोसा जरूर दिलाया होगा। आपको बता दें कि राज्य में 5 अक्टूबर को मतदान होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खेमे को प्रमुखता मिली है। वह करीब दो हफ्ते तक प्रचार से भी दूर रहीं। हालांकि, मल्लिकार्जुन खड़गे के हस्तक्षेप के बाद सैलजा ने प्रचार किया। 

राहुल ने मिलवाए हुड्डा और सैलजा के हाथ

अंबाला में जब राहुल गांधी आम सभा के लिए पहुंचे तो मंच पर राज्य में पार्टी के दोनों दिग्गज मौजूद थे। दो बार के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा दोनों ही उस दौरान मौजूद थे। इस बीच जैसे ही सब नेता लोगों का अभिवादन करने के लिए स्टेज पर खड़े हुए तो सैलजा और हुड्डा के बीच खड़े राहुल गांधी ने एकाएक, दोनों नेताओं के हाथ मिला दिए।

आपको बता दें कि चुनाव के बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में कुमारी सैलजा की नाराजगी पर सवाल पर हुड्डा ने कहा यह मीडिया द्वारा पैदा किया हुआ है, यह कोई प्रकरण नहीं है। कांग्रेस एकजुट है। हुड्डा ने कहा पहले भी सब कुछ ठीक था और आज भी है। हुड्डा से पहले सैलजा ने भी कहा था कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस आलाकमान का फैसला उन्हें स्वीकार होगा। हुड्डा ने सैलजा और रणदीप सुरजेवाला की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अच्छी बात है, जितने ज्यादा दावेदार होंगे, कांग्रेस को उतनी ही अधिक मजबूती मिलेगी। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network