Thursday 21st of November 2024

Haryana Election 2024: जेजेपी-एएसपी गठबंधन की दूसरी लिस्ट जारी, 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 09th 2024 07:13 PM  |  Updated: September 09th 2024 07:14 PM

Haryana Election 2024: जेजेपी-एएसपी गठबंधन की दूसरी लिस्ट जारी, 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित

ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। दूसरी लिस्ट में जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है, जिसमें जननायक जनता पार्टी के 10 उम्मीदवार और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के 2 उम्मीदवार चुनाव में उतारे हैं। 

जेजेपी उम्मीदवार

पंचकूला – सुशील गर्ग पार्षद

अंबाला कैंट – अवतार करधान सरपंच

पिहोवा – डॉ सुखविंदर कौर

कैथल – संदीप गढ़ी

गन्नौर – अनिल त्यागी

सफीदों – सुशील बैरागी सरपंच

गढ़ी सांपला किलोई – एडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल

पटौदी – अमरनाथ जेई

गुड़गांव – अशोक जांगड़ा

फिरोजपुर झिरका – जाना मोहम्मद

 एएसपी उम्मीदवार

अंबाला सिटी – पारूल नागपाल

नीलोखेड़ी – कर्ण सिंह भुक्कल

बता दें इससे पहले 4 सितंबर को जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की था। पहली लिस्ट में जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने 19 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था, जिसमें जननायक जनता पार्टी के 15 उम्मीदवार और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के 4 उम्मीदवार चुनाव में उतारे थे। 

5 अक्टूबर को होगी वोटिंग

बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network