ब्यूरोः हरियाणा के सोनीपत जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। दरअसल, जिले के गन्नौर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में घर में घुसकर युवक की चाकू गोद कर बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मोबाइल सिम को लेकर दोनों में हुए झगड़े की रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया, जहां शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर पड़ोसी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार कैमरा करनाल हाल में गन्नौर के खेड़ी रोड वार्ड नंबर-1 निवासी रामरति ने बताया उसका बेटा रोहित है जिसकी उम्र 22 साल अपने परिवार के साथ रहता था। मोबाइल की सिम को लेकर उसके पड़ोसी युवक मोनू की उसके बेटे के साथ कहासुनी हो गई थी। उसी रंजिश को लेकर मोनू ने उसके बेटे रोहित को जबरदस्ती कमरे से बाहर निकाल कर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद वारदात को अंजाम देकर उसे धमकी दी व फरार हो गया। घायल अवस्था में रोहित को लेकर गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होते हुए महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में रेफर कर दिया।
मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया, जहां शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर पड़ोसी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इस मामले को लेकर जांच अधिकारी ने कहा कि युवक पर चाकू गोद कर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।