Thursday 4th of July 2024

Haryana Crime: सोनीपत जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद, हथियार के बल पर मेडिकल स्टोर से की लूट, जांच शुरू

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 13th 2024 03:03 PM  |  Updated: April 14th 2024 10:16 AM

Haryana Crime: सोनीपत जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद, हथियार के बल पर मेडिकल स्टोर से की लूट, जांच शुरू

ब्यूरोः हरियाणा के सोनीपत जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आईसीआईसीआई बैंक के पास स्थित मेडिकल स्टोर से तीन बदमाश पिस्तौल के बल पर 50 हजार रुपये लूटकर भाग गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। सूचना के बाद एसीपी नर सिंह व पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। बदमाश मेडिकल स्टोर से सीसीटीवी की डीवीआर भी उठा ले गए। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पुलिस ने सीटी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

 सेक्टर-14 निवासी दुकानदार संजय ने पुलिस को बताया कि वह सिक्का कॉलोनी में एसके मेडिकल स्टोर के नाम से दवाइयों का होलसेल का काम करते हैं। शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे चार कारिंदे मेडिकल स्टोर पर मौजूद थे। इसी दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे। तीनों ने मेडिकल स्टोर में पहुंचने के बाद  पिस्तौल तान दी। इसके बाद बदमाशों ने धमकी देकर गल्ले से 50 हजार रुपये लूट लिए। उसके बाद बदमाश मौके से भाग गए। संजय ने बताया कि बात रूपयों  की नहीं है बाद सुरक्षा की है। जिले के व्यापारियों में बदमाशों का डर बैठा हुआ है हर रोज लूट की वारदात बदमाश सरेआम अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की तरफ से आश्वासन मिला है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 व्यापार मंडल के पदाधिकारी संजय सिंगला ने कहा कि शहर में हो रही लूट की वारदातों को लेकर व्यापार मंडल में रोज व्याप्त है। व्यापारियों ने वारदात स्थल पर सोनीपत एसीपी नरसिंह की टीम को बुलाया गया है। टीम की तरफ से आश्वासन मिला है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पदाधिकारी ने कहा कि व्यापार मंडल की तरफ से व्यापारियों को मंगलवार तक का समय दिया गया है। अगर मंगलवार तक पुलिस से कोई ठोस कदम नहीं उठा पाती है तो व्यापार मंडल बैठक कर हम निर्णय लेगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस विभाग व जिला प्रशासन की होगी।

इस मामले को लेकर एसीपी नरसिंह ने कहा कि मेडिकल स्टोर पर देर रात लूट की वारदात सामने आई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहें। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network