Haryana: CM सैनी ने लाभार्थियों को अलॉट किए 30-30 गज के प्लॉट, बांटे प्रमाण-पत्र, हुड्डा पर साधा निशाना
ब्यूरो: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि वे रोहतक की जमीं से हुड्डा को कहना चाहते हैं कि कांग्रेस की भर्ती रोके गैंग ने गरीबों के पांच अंक कटवाए हैं, लेकिन भाजपा सरकार गरीबों का हक नहीं मरने देगी। चाहे सुप्रीम कोर्ट में दोबारा जाना पड़े या नया कानून लेकर आना पड़े। मुख्यमंत्री बुधवार को एमडीयू के टैगोर सभागार में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत एक लाख 80 हजार से कम आय वर्ग के परिवारों को 30-30 गज के प्लाट देते समय लोगों को संबोधित कर रहे थे।
हमने सबसे पहली योजना का कार्यक्रम सोनीपत में किया।उसके अंदर हमने लाभार्थियों को 100-100 गज प्लॉट के कागज भी दिए और कब्जा भी दिया। pic.twitter.com/NV1gzXNltP
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) June 26, 2024
नायब सैनी ने कहा कि सरकार ने गरीब व्यक्ति के लिए घर बनाने के लिए 30-30 गज के प्लाट देने क योजना तैयार की थी। क्योंकि अपना घर तो अपना ही होता है। इसके लिए पहले गांवों में 100-100 गज के प्लाट दिए, इसके बाद शहर में लोगों को 30-30 गज के प्लाट दिए हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रदेश में हर जगह जाकर कहते हैं कि कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग ने ही गरीबों के पांच अंक कटवाए हैं, लेकिन आज रोहतक की जमीं पर खड़े होकर कहता हूं कि कांग्रेस कुछ भी कर ले, गरीबों का हक नहीं मरने दूंगा। चाहे सुप्रीम कोर्ट में दोबारा जाना पड़े या नया कानून लेकर आना पड़े। उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि भाजपा की तो केवल दो माह की सरकार रह गई है, लेकिन याद रखें भाजपा तीसरी बार गरीबों के सहयोग से सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री बोले, अधिकारी अपनी कार्यशैली को सुधार नहीं, तो मुझे सुधारना आता है। अब भी शिकायत मिल रही हैं कि कई अधिकारी लोगों को चक्कर कटवा रहे हैं।
बता देना चाहता हूं आम लोगों को कितने चक्कर कटवाओगे, उतने ही उस अधिकारी को काटने पड़ेंगे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कहा कि अगर हिम्मत है तो अपने 10 साल के कार्यकाल में लगवाई गई भर्तियों पर श्वेत पत्र जारी करें। पता लग जाएगा कि किसने कितनी नौकरी दी हैं। पहले जहां पर्ची व खर्ची पर नौकरी लगती थी, लेकिन अब गरीब का बेटा मैरिट के आधार पर एचसीएस से लेकर तहसीलदार तक बन रहा है।
शहर में रहने वाले गरीबों का भी सपना होता है कि चाहे छोटा ही सही उनका अपना घर हो।गरीब कल्याण को समर्पित आपकी हरियाणा सरकार ने गरीबों की इस चिंता को समझा है और मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत हमने 14 शहरों में 15 हजार 250 गरीबों को 30-30 गज(एक मरला) के प्लॉट न सिर्फ आवंटित किए… pic.twitter.com/5iKLHLs1X6
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) June 26, 2024
मुख्यमंत्री ने रोहतक के 10 लोगों को आबंटन पत्र अपने हाथों से दिए। इस दौरान कई महिलाएं मुख्यमंत्री के पैर छूने के लिए आगे बढ़ी। तब मुख्यमंत्री नायब सैनी ने झुककर हाथ जोड़ते हुए उनको पैर छूने से रोका। करीब 30 लोगों को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से प्लाटों के आबंटन पत्र दिए। बाकी को निगम की तरफ से बाहर टेबल लगाकर आंबटन पत्र बांटे गए। इस दौरान भीड़ की जल्दबाजी से व्यवस्था बिगड़ गई।