Haryana Cabinet Meeting: गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की जमीन गुरुद्वारे के नाम होगी, हरियाणा कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला
ब्यूरोः आज चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की। हरियाणा सचिवालय में हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक करीब 2 घंटे चली। इस बैठक में कुल 19 एजेंडे रखे गए। सभी एजेंडों पर कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई है। खास बात ये है कि सरकार राज्य के कर्मचारियों से जुड़े दो अहम फैसले लिए हैं।
गुरुद्वारा चिल्ला साहिब को लेकर बड़ा फैसला
हरियाणा कैबिनेट में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में गुरु नानक देव जी के पवित्र चरण पड़े आज के दिन ही इस गुरुद्वारे में आए थे। उन्होंने कहा कि सिरसा में गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की जमीन गुरुद्वारे को देने का फैसला लिया है और गुरुद्वारे के नाम करने का फैसला लिया है। साथ में सिरसा के पवित्र स्थल गुरुद्वारा चिल्ला साहिब जहा पर मेला चल रहा है उस भूमि को फ्री ऑफ कॉस्ट देने का फैसला किया है। यह 77 कनाल 7 मरला भूमि है।
हरियाणा कैबिनेट में सीएम सैनी ने काह कि शहीदों के परिजनों को एक परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देने का फैसला था लेकिन हमारी सरकार ने शहीद परिवार के कपिल कुंडू की बहन काजल और शहीद सत्यवान की बहन मंजूं को सरकारी नौकरी देने को केबिनेट में मंजूरी दी है। बीजेपी सरकार ने अभी तक अपने कार्यकाल में शहीदों के परिवारों को अनुकंपा के आधार पर 371 लोगों को नौकरी देने का काम किया है। बीजेपी की सरकार से पहले 2014 से पहले 6 शहीदों के परिवार को ही नौकरी दी गई थी, लेकिन आज नियमों में छूट के तहत शहीदों के परिवार में अनुंपमा के आधार मिली है।
कैबिनेट बैठक में किसानों को दी बड़ी राहत
हरियाणा कैबिनेट की बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को बड़ी राहत दी है। सीएम ने कहा कि किसान अपने ट्यूबवेल की बिजली की लोड को 15 जुलाई तक बढ़ा सकते हैं। इसके लिए किसान यदि बिजली का स्वैछिक लोड बढ़ना चाहते है तो 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। 31 दिसंबर 2023 तक कनेक्शन के लिए आवेदन किया है उनके लिए भी पोर्ट्ल खोला जाएगा। साथ में बैठक में सीएम ने एसोसिएट प्रोफेसर को अप्लाई करने के लिए पांच साल की अवधि बढ़ाई है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सेनी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में डेंटल और नर्सिंग कॉलेजो में contractual के मध्यम से रिक्त पद भरे जाएंगे। साथ में कहा कि पुलिस कर्मियों हरियाणा सिविल सेवा भत्ता में संशोधन किया गया है। इसमें 10 से बढ़ाकर 20 दिन का भत्ता दिया जाएगा।
हरियाणा में 29 जून को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि हरियाणा में 29 जून को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आने वाले है। अमित शाह प्रदेश कार्यकारिणी के साथ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक करेंगे। तीसरी बार केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनी है जनता के हित में काम किया जा रहा है । कार्यकारिणी 29 जून को बैठक होगी। इसमें 3000 के करीब कार्यकारिणी के सदस्य आएंगें। बैठक में हरियाणा के चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान और सह चुनाव प्रभारी विप्लव देव बैठक में आएंगे।