Saturday 25th of January 2025

Haryana assembly elections: उचाना में चुनावी सभा के दौरान दुष्यंत चौटाला के काफिले पर हमला

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  October 01st 2024 09:12 AM  |  Updated: October 01st 2024 09:18 AM

Haryana assembly elections: उचाना में चुनावी सभा के दौरान दुष्यंत चौटाला के काफिले पर हमला

ब्यूरो: एक चौंकाने वाली घटना में जननायक जनता पार्टी के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफिले पर सोमवार देर रात उचाना में हमला हुआ। चौटाला एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उपद्रवियों ने हंगामा किया और काफिले पर हमला कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने काफिले की गाड़ी को निशाना बनाकर पत्थरबाजी की और एक गाड़ी को तोड़ दिया। हमले के तुरंत बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना का जायजा लिया। सोमवार को चौटाला जींद के उचाना में थे, जहां से वह विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके साथ उनके गठबंधन सहयोगी आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद भी थे। दोनों नेताओं ने उचाना में मेगा रोड शो किया।

इस हमले से हरियाणा की राजनीति में हलचल मच गई है। मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण पुलिस हाई अलर्ट पर है और घटना की जांच कर रही है। गौरतलब है कि उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से एक है। चौटाला ने 2019 के चुनाव में यह सीट जीती थी। 2014 में वे भाजपा उम्मीदवार प्रेम लता से हार गए थे। आगामी चुनाव में चौटाला का मुकाबला देवेंद्र चतुर्भुज अत्री (भाजपा) और बृजेंद्र सिंह (कांग्रेस) से त्रिकोणीय है।

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network