Sunday 24th of November 2024

Haryana Assembly Polls 2024: आम आदमी पार्टी ने चौथी लिस्ट की जारी, 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 11th 2024 04:00 PM  |  Updated: September 11th 2024 04:47 PM

Haryana Assembly Polls 2024: आम आदमी पार्टी ने चौथी लिस्ट की जारी, 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल

ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी चौथी उम्मीदवार सूची जारी की, जिसमें 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस चुनाव के लिए आप की ओर से कुल 61 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है।

आप उम्मीदवारों की लिस्ट

इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने अंबाला कैंट में राज कौर गिल, यमुना नगर में ललित त्यागी, लाडवा से जोगा सिंह, कैथल से सतबीर गोयत, करनाल से सुनील बिंदल, पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक, गानौर से सरोज बाला राठी, सोनीपत से देवेंद्र गौतम, गोहाना से शिव कुमार रंगीला और बरोदा से संदीप मलिक को टिकट दिया है।

वहीं, जुलाना से कविता दलाल, सफीदोन से निशा देशवा, तोहाना से सुखविंदर सिंह गिल, कालांवाली से जसदेव निक्का, सिरसा से शाम मेहता, उकलाना से नरेंद्र उकलाना, नारौंद से राजीव पाली, हंसी से राजेंद्र सोरखी, हिसार से संजय सतरोदिया, बादली हैप्पी लोहचाब और गुड़गांव सीट से निशांत आनंद को उम्मीदवार बनाया है।

5 अक्टूबर को होगी वोटिंग

बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network