ब्यूरोः हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। 1 अक्तूबर को हरियाणा मतदान होगा। इसको लेकर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने प्रैस वार्ता की। मीडिया से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को नामांकन शुरू होगा और 12 सितंबर को अंतिम दिन होगा। 1 अक्तूबर को मतदान होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य में 20629 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं और 27 अगस्त तक मतदाता सूची फाइनल कर दी जाएगी। अगर कोई रह जाता है तो वो 2 सितंबर तक आवेदन कर सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 करोड़ से ज्यादा मतदान मतदान करेंगे, जिसमें 1,60,14,564 पुरूष, 95,34,407 महिला और 455 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 9554 मतदाता 100 साल ये ज्यादा उम्र के हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा के मुकाबले 817 मतदान केंद्र ज्यादा है, जिसमें 7123 पोलिंग स्टेशन शहरी इलाकों में और 13497 ग्रामीण इलाकों में हैं। 17 विधानसभा क्षेत्र आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव ईवीएम से होंगे। ईवीएम की पहली चेकिंग हो चुकी है। हमारे पास पर्याप्त ईवीएम मशीनें हैं।
उम्मीदवार 40 लाख रुपए तक की राशि प्रचार में खर्च कर सकते हैं। “Know your candidate” एप से लोग उम्मीदवार के बारे में सारी जानकारी देख सकता है। जरुरी सेवाओं से जुड़े लोगों को भी पोस्टल बैलेट मतदान की सुविधा मिलेगी। केंद्र पैरामिलिट्री की 225 कंपनियों को मांगा गया है। 70 के लिए अभी स्वीकृति मिल चुकी है। सुपरवाइजर की गाड़ियों में ट्रैकिंग के लिए जीपीएस रहेगा।
हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को लेकर कहा कि फिलहाल मेरे पास परमिशन के लिए कोई अर्जी नहीं आई। एचएसएससी और एचपीएससी में निकाली गई भर्तियों को लेकर कहा कि आचार संहिता के दौरान विज्ञापन निकाला जा सकता है। कांग्रेस की शिकायत आई थी। हमने जवाब भेज दिया है। चुनाव की घोषणा के बाद हुए अधिकारियों के ट्रांसफर्स को लेकर कहा कि चुनाव आयोग की परमिशन से ट्रांसफर किए गए थे। हमारे पास पर्याप्त मशीनें हैं। हमारे पास 25,629 कंट्रोल यूनिट, 41,363 बैलेट यूनिट और 27741 वीवीपैट मशीनें हैं।