Haryana Election: कांग्रेस के चुनावी प्रचार शामिल होंगी सांसद कुमारी सैलजा, 26 सिंतबर को करेंगी जनसभा को संबोधित
ब्यूरोः हरियाणा के चुनावी प्रचार में अब सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा भी शामिल होगी। इसकी जानकारी पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने दी। कांग्रेस में दरार की खबरों के बीच पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा 26 सितंबर से राज्य में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होंगी। इसको लेकर सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट भी किया है।
आज नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी, श्री सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करूँगा। पूरे ज़िले व हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहरायेंगे।सांसद व बड़ी बहन कुमारी सेलजा @Kumari_Selja भी नरवाना में 26 तारीख़ को 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी व कांग्रेस के लिए प्रचार…
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 23, 2024
सुरजेवाला ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि आज नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करूंगा। पूरे जिले और हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहराएंगे। साथ में उन्होंने लिखा कि सांसद व बड़ी बहन कुमारी सेलजा भी नरवाना में 26 तारीख को 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी और कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी। राहुल गांधी और खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी, जीतेगी व हरियाणा के सपनों को साकार करेगी।
बता दें चुनावों में दो सप्ताह से भी कम समय बचा है और शैलजा खुद को प्रचार से दूर कर रही हैं। लेकिन ऐसे में सिरसा की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच दरार की अटकलें लगाई जा रही थीं। ऐसी अफवाहें थीं कि टिकट वितरण को लेकर वरिष्ठ नेतृत्व से मतभेद के कारण शैलजा पार्टी छोड़ सकती हैं या अभियान से खुद को दूर कर सकती हैं। लेकिन सुरदेवाला के बयान ने सब साफ कर दिया है।