ब्यूरोः आज चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। इस दौरान ज्यादातर सरकारी कामों पर अस्थाई रोक लगी रहेगी।
Schedule for Elections in #Haryana to be held in a single phase .Details in images pic.twitter.com/YerZLCvUTa
— Election Commission of India (@ECISVEEP) August 16, 2024
हरियाणा में राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए इस चुनाव में 17 अगस्त से 29 सितंबर तक कुल 44 दिन मिलेंगे। 2019 में 21 सितंबर को आचार संहिता लागू हुई थी। बता दें हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव एक चरण में होंगे, मतदान 1 अक्टूबर को होगा। मतगणना 4 अक्टूबर को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा में कुल मतदाता 2.01 करोड़ हैं, जिनमें 10,321 शतायु मतदाता भी शामिल हैं। हरियाणा में कम से कम 4.52 लाख मतदाता पहली बार मतदाता बनेंगे।
हरियाणा 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम
कुल सीटें: 90