Sunday 24th of November 2024

Haryana Election 2024: BSP-INLD गठबंधन जीता, तो अभय चौटाला होंगे सीएम, जींद में मायावती ने किया ऐलान

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 25th 2024 04:34 PM  |  Updated: September 25th 2024 04:34 PM

Haryana Election 2024: BSP-INLD गठबंधन जीता, तो अभय चौटाला होंगे सीएम, जींद में मायावती ने किया ऐलान

ब्यूरोः हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर हैं। इसी दौरान आज यानी बुधवार को पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की 111वीं जयंती पर इनेलो ने जींद में रैली निकाली। इस रैली में बसपा प्रमुख मायावती और पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला मौजूद रहे। 

आरक्षण पर कांग्रेस और भाजपा पर साधा निशाना

इस रैली में मायावती ने आरक्षण पर कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां आरक्षण को खत्म करने में लगी हुईं हैं। उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण को बचाना है तो इन दोनों पार्टियों को वोट नहीं देना। इसके अलावा मायावती ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में आरक्षण को खत्म करने का ऐलान करते हैं, लेकिन देश के किसी राज्य में चुनाव होता है तो गिरगिट की तरह रंग बदल लेते हैं और कहते हैं कि आरक्षण के पक्ष में हैं। 

मायावती ने कहा कि सरकार बनने पर गठबंधन की ओर से अभय चौटाला को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। एक डिप्टी सीएम बीएसपी की ओर से, एक डिप्टी सीएम अन्य पिछड़े वर्ग समाज से बनाया जाएगा। इनेलो की इस रैली में भीड़ उमड़ी, जिससे जींद-पटियाला हाईवे पर लंबा जाम लगा।

बसपा और इनेलो का गठबंधन

बता दें हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा और इनेलो का गठबंधन है। इन चुनावों में इनेलो 53 और बसपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network