ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पार्टी की ओर से टिकट अभी तक घोषित नहीं की है, लेकिन पाली गांव के रहने वाले कैलाश चंद ने भाजपा के नाम से महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र को लेकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
कैलाश चंद द्वारा भाजपा पार्टी के नाम पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वे सुर्खियों में है। क्योंकि भाजपा पार्टी ने महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र को लेकर अभी तक कोई उम्मीदवार को लेकर घोषणा नहीं की है। इस मामले में पाली के रहने वाले कैलाश चंद से फोन पर बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 50 वर्षों से भाजपा पार्टी और संगठन से जुड़ा हुआ हूं और मुझे उम्मीद है की पार्टी टिकट जरूर देगी और इस उम्मीद को लेकर मैंने अपना नामांकन पत्र भाजपा के नाम पर भरा है। उन्होंने माना कि अभी पार्टी ने उन्हें कोई टिकट नहीं दी है, लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं से उन्हें इशारा जरूर मिला था। इसी को लेकर उन्होंने भाजपा पार्टी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है ।
पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा की बड़ी परेशानी
महेंद्रगढ़ विधानसभा से भाजपा की टिकट को लेकर आज पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने पार्टी को अपनी ताकत पार्टी कार्यकर्ताओं की बुलाई बैठक से दिखा दी है, लेकिन जिस तरीके से कैलाश चंद ने भाजपा के नाम पर नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पार्टी की छवि पर कहीं ना कहीं सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जरूर क्लियर करना चाहिए कि आखिर कैलाश चंद को पार्टी के इशारे पर नामांकन भरवारा गया है या फिर उन्होंने अपने स्तर पर यह नामांकन भरा है, लेकिन कैलाश चंद के नामांकन भरे जाने से पार्टी के वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा के लिए जरूर परेशानी बढ़ गई है।