Saturday 5th of October 2024

Haryana Assembly Polls 2024: जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने चौथी लिस्ट की जारी, 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 11th 2024 07:12 PM  |  Updated: September 11th 2024 07:12 PM

Haryana Assembly Polls 2024: जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने चौथी लिस्ट की जारी, 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल

ब्यूरो: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने चौथी लिस्ट बुधवार (11 सितंबर) को जारी की। जेजेपी-एएसपी गठबंधन की चौथी लिस्ट में 10 उम्मीदवारों का नाम शामिल है।  

जेजेपी उम्मीदवार

कालका – एडवोकेट बलबीर सैणी

असंध – माया राम रोड़

इसराना – डॉ सुनील सौदापुर

बरोदा – दीपक मलिक

फतेहाबाद – सुभाष गोरछिया

ऐलनाबाद – अंजनी लढा

बरवाला – डॉ अनंतराम

बवानीखेड़ा – गुड्डी लांगयान

कोसली – लविंदर सिंह यादव

तिगांव – टीका राम भारद्वाज

बता दें इससे पहले आज यानी बुधवार को जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें जेजेपी के 15 और एएसपी के तीन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।  

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network