Saturday 5th of October 2024

Haryana Assembly Election 2024: 85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेजेपी-एएसपी, 3 निर्दलीयों को दिया समर्थन

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 12th 2024 07:08 PM  |  Updated: September 12th 2024 07:08 PM

Haryana Assembly Election 2024: 85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेजेपी-एएसपी, 3 निर्दलीयों को दिया समर्थन

ब्यूरोः जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 85 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है, इनमें जेजेपी के 69 और एएसपी के 16 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इनके अलावा जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने रानियां में निर्दलीय उम्मीदवार चौधरी रणजीत सिंह, महम में आजाद उम्मीदवार शमशेर खरकड़ा और पुंडरी में निर्दलीय प्रत्याशी सज्जन ढुल को अपना समर्थन दिया है।

35 से ज्यादा युवा उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

गठबंधन की दोनों पार्टी ने उम्मीदवार के चयन में अपने संगठन के मेहनती कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को तवज्जो दिया है। जेजेपी-एएसपी ने सबसे ज्यादा युवा उम्मीदवारों को मौका दिया है और 35 से ज्यादा युवा उम्मीदवार गठबंधन की तरफ से चुनाव लड़ेंगे। आठ महिला उम्मीदवार जेजेपी-एएसपी गठबंधन की है।

जेजेपी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार

जेजेपी की तरफ से चुनाव लड़ने वालों में कालका में एडवोकेट बलबीर सैणी, पंचकुला में सुशील गर्ग पार्षद, अंबाला कैंट में अवतार करधान सरपंच, मुलाना में डॉ रविंद्र धीन, यमुनानगर में इंतजार अली गुर्जर, लाडवा में एडवोकेट विनोद शर्मा, शाहाबाद में रजीता सिंह अजराणा, थानेसर में सूर्य प्रताप सिंह राठौड़, पिहोवा में डॉ सुखविंदर कौर, गुहला में कृष्ण बाजीगर, कलायत में प्रीतम मेहरा कोलेखां और कैथल में संदीप गढ़ी हैं।

इंद्री में कुलदीप मंढान, करनाल में जितेंद्र रायल, घरौंडा में राजपाल रोड़ कैमला, असंध में माया राम रोड़, पानीपत ग्रामीण में रघुनाथ कश्यप, पानीपत शहर में रविंद्र मिन्ना, इसराना में डॉ सुनील सौदापुर, समालखा में गंगाराम स्वामी, गन्नौर में अनिल त्यागी, राई में बिजेंद्र आंतिल मुरथल, खरखौदा में रमेश खटक, गोहाना में कुलदीप मलिक, बरोदा में दीपक मलिक, जुलाना में अमरजीत ढांडा, सफीदों में सुशील बैरागी सरपंच, जींद में इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत, उचाना कलां में दुष्यंत चौटाला, नरवाना में संतोष दनौदा, टोहाना में हवा सिंह खोबड़ा, फतेहाबाद में सुभाष गोरछिया और रतिया में रमेश कुमार ओड जेजेपी की ओर से चुनाव लड़ेंगे।

कालांवाली में गुरजंट तिगड़ी पार्षद, डबवाली में दिग्विजय चौटाला, सिरसा में पवन शेरपुरा, ऐलनाबाद में अंजनी लढा, आदमपुर में कृष्ण गंगवा, उकलाना में रोहताश कांदुल, नारनौंद में योगेश गौतम, हांसी में शमशेर ढुल, बरवाला में डॉ अनंतराम, हिसार में रवि आहुजा, नलवा में विरेंद्र चौधरी, लोहारू में अल्का आर्या, तोशाम में राजेश भारद्वाज, बवानी खेड़ा में गुड्डी लांगयान, बाढ़डा में लेफ़्टिनेंट कर्नल यशवीर सिंह श्योराण, दादरी में राजदीप फौगाट, गढ़ी सांपला किलोई में एडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल, रोहतक में जितेंद्र बल्हारा, कलानौर में महेंद्र सुडाना, बादली में कृष्ण सिलाना, झज्जर में नसीब सोनू बाल्मिकी और बेरी में सुनील दुजाना सरपंच जेजेपी उम्मीदवार होंगे।

अटेली में आयुषी अभिमन्यु राव, नारनौल में सुरेश सैनी, नांगल चौधरी में इंजीनियर ओमप्रकाश, बावल में रामेश्वर दयाल, कोसली में लविंदर सिंह यादव, पटौदी में अमरनाथ जेई, गुड़गांव में अशोक जांगड़ा, नूंह में बिरेंद्र सिंह गांगोली, फिरोजपुर झिरका में जान मोहम्मद, हथीन में रविंद्र सहरावत, होथल में सतवीर तंवर, फरीदाबाद एनआईटी में हाजी करामत अली, बड़खल में परविंदर सिंह और तिगांव में टीका राम भारद्वाज जेजेपी की ओर से उम्मीदवार है।

एएसपी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार

एएसपी की तरफ से अंबाला सिटी में पारूल नागपाल, सढौरा में सोहेल, जगाधरी में डॉ अशोक कश्यप, रादौरा में मंदीप टोपरा, नीलोखेड़ी में कर्ण सिंह भुक्कल, सोनीपत में एडवोकेट राजेश खान, भिवानी में जुगनु मेहरा, बहादुरगढ़ में बलवान सिंह, महेंद्रगढ़ में शशि कुमार, रेवाड़ी में मोती यादव, बादशाहपुर में सुरेंद्र यादव, सोहना में विनेश गुर्जर, पुन्हाना में अताउल्लाह, पलवल में हरिता बैंसला, पृथला में गिरिराज पंघाल और फरीदाबाद में निशा बाल्मिकी विधानसभा उम्मीदवार है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network