ब्यूरोः जननायक जनता पार्टी ने जींद जिले की तीन विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। उचाना से पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा पार्टी सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला स्वयं चुनाव लड़ेंगे। जींद से पार्टी ने धर्मपाल प्रजापत को टिकट दी है, जबकि जुलाना से पार्टी ने वर्तमान विधायक अमरजीत ढांडा को मैदान में उतारा है।
जननायक जनता पार्टी के लिए जींद काफी महत्वपूर्ण
जननायक जनता पार्टी के लिए जींद जिला काफी महत्वपूर्ण है। पिछले विधानसभा चुनाव में जहां पूरे हरियाणा में पार्टी को 10 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी वहीं जींद जिले की पांच विधानसभा सीटों में से तीन सीटों पर पार्टी को जीत हासिल हुई थी। इसी के बलबूते वह हरियाणा में भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल हुई और साढ़े 4 साल तक सत्ता में शामिल रही।
दुष्यंत चौटाला ने उचाना से मैदान में एक बार फिर ठोकी ताल
दुष्यंत चौटाला उचाना से मैदान में एक बार फिर ताल ठोक रहे हैं। वह नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले ही दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। दुष्यंत चौटाला को उचाना से काफी उम्मीद भी है। वर्तमान विधायक अमरजीत ढांडा को एक बार फिर पार्टी ने जुलाना से अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के वर्तमान विधानसभा में 10 विधायकों में से दुष्यंत चौटाला और उनकी माता नैना चौटाला के अलावा अमरजीत ढांडा ही एकमात्र ऐसे विधायक है जो पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। पार्टी ने वफादारी के रूप में उन्हें अपना उम्मीदवार बनाकर टिकट प्रदान किया है।
जींद विधानसभा से इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत को बनाया उम्मीदवार
जींद विधानसभा से पार्टी ने इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत को अपना उम्मीदवार बनाया है। इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर परमानंद के बेटे हैं। धर्मपाल प्रजापत के पिता प्रोफेसर परमानंद ने 1987 में देवीलाल लहर के दौरान जींद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी जिसके बाद उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया था। धर्मपाल प्रजापत वर्तमान में जननायक जनता पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी के सदस्य भी हैं। पिछड़ा वर्ग से आने वाले धर्मपाल प्रजापत को मैदान में उतारकर पार्टी ने जींद में पिछड़ा वर्ग कार्ड खेलने का काम किया है।