Saturday 5th of October 2024

देश की चौथी सबसे अमीर महिला ने भाजपा को कहा अलविदा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 05th 2024 02:18 PM  |  Updated: September 05th 2024 02:18 PM

देश की चौथी सबसे अमीर महिला ने भाजपा को कहा अलविदा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद बगावत का दौर शुरू हो गया है। इसी के मद्देनजर देश की देश की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने भी भाजपा से किनारा कर लिया है, जिसके कारण बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है। इसी के साथ सावित्री जिंदल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बता दें भाजपा ने हिसार से भाजपा ने डॉ. कमल गुप्ता को मैदान में उतारा है। 

सावित्री जिंदल ने कहा कि मैं बीजेपी की सदस्य नहीं हूं, केवल बेटे ने भाजपा ज्वाइन की थी, वह हिसार की सेवा करना चाहती हैं और ऐसे में अब आजाद चुनाव लड़ेंगी और हिसार की जनता जो कहेगी, मैं वो करूंगी। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ मैं अपने बेटे का चुनाव प्रचार करने गई थी मैंने कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं की।  

नवीन गोयल ने भाजपा से दिया इस्तीफा

हरियाणा में बीजेपी में इस्तीफों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके अलावा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नवीन गोयल के साथ भाजपा के 50 से ज्यादा पदाधिकारियों ने इफ्तीफा दिया। पहली बार एक साथ भाजपा के इतने पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। बता दें गुरुग्राम विधानसभा से भाजपा की टिकट के नवीन गोयल प्रबल दावेदार थे। नवीन गोयल ने कहा कि सर्वे में मेरा नाम सबसे ऊपर था। इसके साथ उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network