ब्यूरोः हरियाणा में विधानसभा चुनावों के ऐलान से ठीक पहले सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। हरियाणा सरकार ने 15 पुलिस अफसरों का तबादला किया, जिसमें 12 IPS और 3 हरियाणा पुलिस सर्विस के अधिकारी शामिल हैं।
हरियाणा सरकार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य को हटा दिया गया है। उन्हें अब IG लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ उन्हें एडमिनिस्ट्रेशन के भी IG का कार्यभार सौंपा गया है।
इसके अलावा पानीपत के SP अजीत सिंह शेखावत को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर लोकेंद्र सिंह पानीपत के नए एसपी होंगे। भिवानी के एसपी वरुण सिंगला को हटाकर नरेंद्र बिजारणिया को नया एसपी बनाया गया है। वरुण सिंगला अब कुरूक्षेत्र के नए एसपी होंगे। कुरूक्षेत्र में तैनात एसपी जशनदीप सिंह को केंद्रीय डेपुटेशन के लिए रिलीव कर दिया गया है। वहीं, कैथल की एसपी उपासना को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह पर राकेश कालिया कैथल के नए एसपी होंगे।
बता दें इससे पहले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक एक दिन पहले पहले पुलिस और सामान्य प्रशासन विभाग में बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला किया गया है। इन अधिकारियों की संख्या 200 से ज्यादा है।