ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा के बाद टिकट न मिलने से नाराज नेता बगावत में उतर आए हैं। इसी कड़ी में सिरसा के कालांवाली से पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने भी बागी तेवर दिखाते हुए बीजेपी को अलविदा कह दिया है। बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काट राजेंद्र देसुजोधा को दिया है, जिससे बलकौर सिंह नाराज हो गए।
इसके साथ बलकौर जिला पार्षद, ब्लॉक समिति के चेयरमैन, मेंबर, कई सरपंचों, पूर्व सरपंचों समेत अन्य नेताओं के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। यहां वह पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
बलकौर सिंह का इस्तीफा पत्र
बलकौर 2014 में बने थे विधायक
साल 2014 के विधानसभा चुनाव में कालांवाली सीट से इनेलो और अकाली दल के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में बलकौर सिंह चुनावी मैदान में उतरे थे। उन्होंने कांग्रेस के शीशपाल केहरवाला को लगभग 13 हजार वोटों से हराया था। बलकौर सिंह को 54112 वोट और शीशपाल केहरवाला को 41147 वोट मिले थे।
बीजेपी नेता बच्चन सिंह आर्य ने छोड़ी बीजेपी
इसके अलावा बीजेपी को जींद में एक और बड़ा झटका लगा है। सफीदो से बीजेपी नेता बच्चन सिंह आर्य ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। बीजेपी से टिकट नहीं मिलने को लेकर नाराज चल रहे थे। पिछली बार 2019 में बीजेपी से चुनाव लड़ा था और 3 हजार के करीब वोटों से हार हुई थीं। अब 2024 के चुनाव के लिए कर रहे थे तैयारी लेकिन बीजेपी ने नारनौंद से पूर्व जजपा विधायक रामकुमार गौतम को टिकट दे दिया, जिसके बाद बीजेपी नेता बच्चन सिंह आर्य नाराज दिखाई दे रहे थे।
इसके साथ यमुनानगर बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र चावला ने भाजपा से किनारा कर लिया है। उन्होंने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा पहले वाली भाजपा नहीं रही।