ब्यूरोः हरियाणा के पूर्व श्रम मंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता अनूप धानक ने आज पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने जननायक जनता पार्टी के पदों और दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर लेटर पोस्ट शेयर कर दी
JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला को भेजे पत्र में पूर्व मंत्री अनूप धानक ने लिखा कि मैं अनूप धानक विधायक उकलाना आपसे अनुरोध करता हूं कि मैं निजी कारणों की वजह से जननायक जनता पार्टी के सभी पदों/दायित्वों से इस्तीफा देता हूं। कृपया मेरा इस्तीफा मंजूर किया जाए।
बता दें अनूप धानक JJP मनोहर लाल खट्टर की 2.0 सरकार में मंत्री बने थे। अनूप ऐसे इकलौते विधायक थे, जब दुष्यंत के बाद मंत्री पद मिला था। अनूप धानक की भाजपा के साथ नजदीकियां ज्यादा होने लगी थी। लेकिन भाजपा-जजपा गठबंधन टूट गया, जिससे वह खुश नहीं थे। इसके बाद वह निष्क्रिय दिखाई दे रहे थे। उन्होंने पार्टी की लोकसभा चुनाव कैंपेन में दूरी बनाई हुई थी। सूत्र की माने तो धानक ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट मिलने की उम्मीद जताई है। इसके चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया और उसे सार्वजनिक कर दिया है।