Monday 7th of October 2024

Haryana: पंचकूला में कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग, समर्थक को लगी गोली, हालत गंभीर

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 20th 2024 05:15 PM  |  Updated: September 20th 2024 05:30 PM

Haryana: पंचकूला में कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग, समर्थक को लगी गोली, हालत गंभीर

ब्यूरोः हरियाणा के पंचकूला में शुक्रवार शाम कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के काफिले पर गोलीबारी की घटना सामने आई। कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले में शामिल समर्थक को हमले के दौरान दो गोलियां लग गई। गोली लगने से समर्थक को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

कांग्रेस समर्थक गोल्डी नामक व्यक्ति को लगी गोली 

जानकारी के अनुसार कालका विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के काफिले पर रायपुर रानी के पास भरौली गांव में पहुंचा। वहां बाइक पर सवार होकर आए कुछ हमलावरों ने गोलियां चला दी। इस गोलीबारी में काफिले में शामिल समर्थक गोल्डी नामक व्यक्ति को गोली लग गई, जिसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। वहीं, फायरिंग करने के बाद हमलावर फरार हो गए। गौर रहे कि प्रदीप चौधरी हरियाणा के कालका निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं।

बता दें घायल समर्थक गोल्डी कालका के खेड़ी गांव का रहने वाला है। उसके ऊपर रायपुर रानी थाने में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि गोलीबारी के पीछे अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता एक संभावित मकसद हो सकता है, क्योंकि गोल्डी के आपराधिक गतिविधियों से जुड़े होने का अनुमान है। 

मामले की जांच शुरूः पुलिस

फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि हमलावरों का विवरण अभी तक स्पष्ट नहीं है और गोलीबारी के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network